व्यापारी वर्ग शोभायात्राओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत करें

— शहर के सभी व्यापारी संगठन और व्यवसाई समितियां निकलने वाली शोभायात्राओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत करें
— 300 से अधिक लोक कलाकारों द्वारा नि​काली जायेगी शोभायात्रा
मथुरा। श्री कृष्ण जन्मोत्सव 2019 के कार्यक्रमों की श्रृंखला में देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए 300 से अधिक लोक कलाकारों द्वारा जन्म स्थान से शुरू होकर शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की आकस्मिक बैठक हुई जिसमें जिला मंत्री विजय चौधरी ने सभी व्यापार मंडलों और व्यवसायी समितियों का आह्वान करते हुए कहा कि योगीराज श्री कृष्ण की जन्मस्थली के रूप में समूचे विश्व मे हमारे नगर की पहचान है। इस पहचान को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु हम ब्रजवासियों का परम कर्तव्य है कि हमारे यहां बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं के लिए जिस प्रकार भंडारे लगाए जाते हैं उसी प्रकार देश के विश्व विख्यात लोक-कलाकारों का पूर्ण स्वागत व सम्मान किया जाये, जिससे पूरे देश में ब्रजवासियों की एक मनमोहक छवि लेकर ये कलाकार  अपने घर वापस जाएं। इस अवसर पर मदन मोहन श्रीवास्तव, विजय बंटा सर्राफ, डॉ विशाल खुराना, श्याम गुप्ता, सुशील दिवान, राजेन्द्र मोहन राजा,अतुल अग्रवाल, हरनाम चौधरी आदि ने समवेत स्वरों में समर्थन किया तथा पूर्ण सहयोग का वायदा भी किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*