अलीगढ़ में चार्टर्ड विमान हुआ कैश, सभी सवार सुरक्षित!

नई दिल्ली। अलीगढ़ में मंगलवार सुबह दिल्ली से अलीगढ़ आ रहा चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया। इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे 11 हाजर वोल्ट के बिजली के तारों से टकराने से ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि विमान में 6 लोग सवार थे. जो सकुशल सुरक्षित है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया है। किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ हैं। हादसा हवाई पट्टी पर प्लेन के लैंड करते समय हुआ है।

घटना गांधी पार्क इलाके की है. जानकारी के मुताबिक धनीपुर हवाई पट्टी पर एयर चार्टर्ड प्लेन लैंड करते समय 11 हजार वोल्ट बिजली के तारों में उलझ गया, जिससे विमान क्रैश हो गया है और आग लग गई. फिलहाल मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि निजी एविएशन कंपनी के प्रशिक्षु विमानों की मरम्मत करने के लिए इंजीनियर दिल्ली से प्लेन में सवार होकर अलीगढ़ आए थे।

प्लेन क्रैश होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। गनीमत यह रही कि प्लेन में सवार दो पायलट और 4 इंजीनियर समेत छह लोग सुरक्षित हैं। सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*