वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में कीमार रोच की गेंद पर विराट कोहली गोल्डन डक हो गए
विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट में मजबूत पकड़ बना ली है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए 468 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. हालांकि पहली पारी में ही मजबूत बढ़त हासिल करने के बावजूद कप्तान कोहली ने दूसरी पारी खेलने का फैसला लिया और इस पारी में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले कोहली दूसरी पारी में गोल्डन डक हो गए. कीमार रोच की ऑफ स्टंप पर बाहर जाती गेंद पर कोहली के बल्ले का किनारा लगा और गेंद विकेटकीपर जहमर हैमिल्टन के हाथाें में चली गई. इससे ठीक पहले रोच ने केएल राहुल को भी अपना शिकार बनाया था. कोहली के रूप में भारत को 36 रन पर तीसरा झटका लगा.
चौथी बार हुए गोल्डन डक
कोहली टेस्ट क्रिकेट में चाैथी बार गोल्डन डक हुए. जबकि द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में खेले गए मैच के बाद वह पहली बार गोल्डन डक हुए. द ओवल से पहले 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में और 2011 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वह गोल्डन डक हो चुके थे.
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार गोल्डन डक हुए
इसी के साथ कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद से विश्व क्रिकेट में गोल्डन डक होने वाले दुनिया के छठे और भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले इस सूची में मोहम्मद शमी का नाम है, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऐसा कर चुके हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू हो चुकी है और वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच उसी का एक हिस्सा हैं.
अगर ओवरऑल देखा जाए तो टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज कोहली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट क्रिकेट में नौ बार डक हुए हैं. इसी के साथ कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज कुल 136 रनों के साथ खत्म की. भारतीय कप्तान ने 34 की औसत से चार पारियों में दो अर्धशतक सहित कुल 136 रन बनाए. वह इस सीरीज में अभी सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं.
Leave a Reply