सावधान: Redmi का स्मार्टफोन जेब में रखना इस शख्स को महंगा पड़ा गया!

नई दिल्ली। स्मार्टफोन में आग लगने, बैटरी फटने की कई खबरें आ चुकी हैं. अब ऐसी ही एक और घटना सामने आई है, जहां पॉपुलर ब्रैंड शियोमी का फोन एक शख्स के पैंट में ही फट गया। की रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के रहने वाले एक यूज़र के पैंट में रखा फोन गर्म होने लगा और फिर ब्लास्ट हो गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, 31 साल के मधु बाबू का कहना है कि वह सुबह ऑफिस जाने के लिए घर से निकल रहे थे. जैसे ही वह बाइक स्टार्ट करने वाले थे, उसी वक्त उन्हें महसूस हुआ कि पॉकेट में रखा Redmi 6A धीरे-धीरे गरम हो रहा है और फिर धमाकेदार आवाज़ के साथ फोन ब्लास्ट हो गया और उनकी जेब से धुआं निकलता दिखने लगा।

उन्होंने घबराकर फौरन अपना फोन रोड पर फेंक दिया, जिसके बाद वह आग की लपटों में घिर गया. इस पूरे हादसे में मधु को भी मामूली चोटें आईं. इस घटना को लेकर मधु का कहना था कि फोन इस तरह जलने लगा जैसे किसी ने इसे केरोसिन में भिगोकर आग लगा दी हो. मधु ने बताया कि फोन का कवर भी पूरी तरह जल गया और कवर ना होता तो उसे और भी चोटें आ सकती थीं.

मधु के मुताबिक उसने अप्रैल 2019 में नया Redmi 6A खरीदा था. फोन की कंडिशन पूछे जाने पर बताया कि शुरू के 4-5 महीने तो फोन ठीक चला मगर उसके बाद उसमें परेशानी आने लगी. बाबू ने ये भी बताया कि उसने निकलने से दो घंटे पहले अपना स्मार्टफोन चार्ज किया था.

फोन की फोटो देखें तो उसपर कवर लगा हुआ था. देख कर ऐसा लगा रहा है कि इसकी बैटरी में धमाका हुआ है. शियोमी को इस पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है और कंपनी इसको जांच के बाद जल्द ही किसी नतीजे और फोन फटने की वजह पर पहुंच पाएगी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*