मथुरा। कहा जाता है बच्चे भगवान का रूप होते है। जो कि कभी भी कही भी जन्म ले लेते है। ऐसा ही मामला सोमवार को देखने को मिला। सोमवार की दोपहर शाहपुर रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सरकारी एम्बुलेंस 102 में बरखा गांव की रहने वाली महिला सुनीता पत्नी वासुदेव ने डिलीवरी के लिए लाते बक्त रास्ते में नवजात शिशु को जन्म दे दिया। बच्चे के जन्म होने से एम्बुलेंस के चालक परिचालक के हाथ पैर फूल गए।
आनन फानन में एम्बुलेंस में तैनात एमटी अनिल ने बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर प्रसूता सहित राहत देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया। एमटी अनिल कुमार और एम्बुलेंस के चालक सुरजीत सिंह की सूझबूझ के चलते बच्चा और प्रसूता दोनों ही स्वस्थ हैं। एम्बुलेंस में जन्मे बच्चे के जन्म के समय प्रसूता का पति वासुदेव साथ में था। जिसने बताया बच्ची स्वस्थ पैदा हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस पहुँचते ही स्वास्थ केंद्र में मौजूद महिलाओं की भीड़ बच्ची को देखने के लिए एकत्र ही गयी।
Leave a Reply