नई दिल्ली। उन्नाव रेप मामले की पीड़िता ने कहा है कि बीजेपी से निलंबित विधायक कुलदीप सेंगर ने ही उसे मरवाने के लिए एक्सीडेंट की साजिश रची। पीड़िता का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है और उसकी हालत अब स्थिर है। पिछले दिनों ही उसने सीबीआई के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। इस दौरान पीड़िता ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘कुलदीप सिंह सेंगर ने ही रायबरेली हाइवे पर हुए ऐक्सिडेंट में मुझे मारने की साजिश रची थी। इस बात पर कोई शक नहीं है।’
पीड़िता ने यह भी बताया कि ऐक्सिडेंट से पहले उसे सेंगर के एक गुर्गे ने उन्नाव कोर्ट परिसर में आकर जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीड़िता ने बताया कि सेंगर के साथी की मां भी रेप मामले में आरोपी है। पीड़िता ने बताया, ‘जब भी मेरे गार्ड को कोर्टरूम के बाहर खड़े रहने का आदेश दिया जाता था तो सेंगर का गुर्गा आकर मुझसे अपनी मां के खिलाफ केस वापस लेने को कहता था और जान से मारने की धमकी देता था।’
पीड़िता अपनी चाची के साथ कोर्ट पहुंचती थी जिनकी ऐक्सिडेंट में मौत हो गई। 28 जुलाई को एनएच 31 में कार ऐक्सिडेंट में घायल होने के बाद पीड़िता ने पहली बार पिछले दिनों सीबीआई के सामने अपना बयान दिया। रेप पीड़िता अपनी दो रिश्तेदार और वकील के साथ उन्नाव से रायबरेली जेल जा रही थी। रास्ते में एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
इस घटना में पीड़िता के दो रिश्तेदारों की मौत हो गई जबकि वह और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए। कुलदीप सिंह सेंगर फिलहाल सीबीआई की हिरासत में है। पीड़िता ने बताया, ‘मैंने देखा एक ट्रक ने सीधे हमारी ओर आकर कार को रौंद दिया। सेंगर ने ही ऐक्सिडेंट में मुझे मारने की साजिश रची थी।Images Courtesy:Google
Leave a Reply