पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश पकड़े, हुए घायल

मथुरा। पुलिस की देर रात दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी । मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जिन्हें घायल हालात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार नूह हरियाणा के रहने वाले दोनों घायल बदमाश शातिर अपराधि हैं। ये मथुरा में लोगों की ही नहीं पुलिस की नाक में दम किये हुए थे। इनकी पुलिस को काफी समय से इंतजार था। इनको पकड़ने के लिए दिन रात पुलिस कोशिश में जुटी थी। पुलिसकर्मियों की सबसे पहली मुठभेड़ थाना सदर इलाके में हुई जहाँ सदर पुलिस वं सर्विलांस टीम की संयुक्त चेकिंग में एक अभियुक्त जावेद पुत्र सुभान निवासी तिलवाड़ा थाना बिछोर जिला नूह हरियाणा को मुठभेड़ के उपरांत गिरफ्तार किया गया । मुठभेड़ में अंधेरे के फायदा उठाकर उसका साथी आजम पुत्र इब्रा निवासी पेमा खेड़ा थाना पुन्हाना जिला नूह हरियाणा मौके से भागने में सफल रहा । पुलिस थाना सदर बाजार में हुई मुठभेड़ के फरार अपराधी
की तलाश कर रही थी कि सुबह 4 बजे थाना हाईवे एरिया में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। जिसने अपना नाम आजम पुत्री इब्रा निवासी पेमा खेड़ा थाना पुनहाना जिला नूह हरियाणा बताया। दोनों घायल बदमाश थाना बिछोर जनपद नूह से वांछित चल रहे है ओर इनके ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*