खड़े ट्रक में बस के टकराई, दूसरे हादसे में टायर चैक करते क्लीनर को कुचला
नौहझील (मथुरा)। यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। ड्राइवर को नींद की झपकी आने से बस हादसा हो गया। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई और 24 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे से कुछ देर बाद एक अन्य हादसे में ट्रक का टायर चेक कर रहे क्लीनिर को उसी के चालक ने लापरवाही से कुचल दिया। घायलों को मथुरा और जेबर के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर एसपी देहात आदित्य कुमार शुक्ला भी पहुंच गए। करीब दो घण्टे बाद घायलों को उपचार मिल पाया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार तड़के स्लीपर कोच बस यूपी 31 एटी 3081 आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी। जैसे ही बस मथुरा जनपद के थाना नौहझील क्षेत्र के अंतर्गत बाजना कस्बे के समीप पहुंची तो बस के चालक को झपकी लग गई। जिससे बस आगे चल रहे गिट्टी से भरे ट्रक में घुस गई। हादसे की आवाज इतनी तेज थी की जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने तुरं पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर से जोरदार आवाज हुई थी। बस और ट्रक की टक्कर इतनी जोर की थी कि बस के आगे के भाग के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई। एंबुलेंस को बुलाया गया। एसपी देहात आदित्य कुमार शुक्ला भी पहुंच गए। हादसे के करीब दो घंटे बाद घायलों को उपचार मिल सका। बताया जा रहा है कि बस में करीब साठ यात्री यात्रा कर रहे थे। जिनमें से दो यात्री दानिश अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी लखनऊ और मुकेश शर्मा पुत्र श्री प्रसाद शर्मा निवासी बुलंदशहर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के कारण एक्सप्रेस वे पर यातायात बाधित रहा। क्रेन मंगवाकर बस को रास्ते से हटाया गया।
इस हादसे के कुछ घंटे बाद ही दुर्घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक दूसरा हादसा हो गया। इसमें बाजना टोल पर चढ़ने के दौरान ट्रक का टायर चैक कर रहे क्लीनर को चालक ने लापरवाही से कुचल दिया। मृतक का नाम अरशद पुत्र उमर निवासी पुन्हाना बताया जा रहा है।
बाक्स—
ये हुए घायल
दुर्घटना में हिना निवासी लखनऊ, अंशु निवासी अंबेडकर नगर, परमजीत निवासी राय बरेली, परवीन जहां निवासी मुबारकपुर अंबेडकर नगर, मिसबाहुददीन निवासी मुबारकपुर अंबेडकर नगर, राम आशीष आजमगढ़, नौशाद अंबेडकर नगर, महेंद्र अंबेेडकर नगर घायल हो गए हैं।
बाक्स—
मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक
इस हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों की आत्मशांति की प्रार्थना करते हुए शोक व्यक्त किया। साथ ही जिला प्रशासन को घायलों का समुचित और बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
Leave a Reply