बरसाना में रोप वे का निर्माण शुरू

वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए राधाजी के दर्शन होंगे आसान

बरसाना (मथुरा)। तीर्थ नगरी बरसाना में वृषभान नंदनी राधाजी दर्शनों की राह आसान करने के प्रयासों को अब पंख लगने वाले हैं। जो भक्त 300 सीढ़ी चढकर मंदिर तक नहीं पहुंच पाते थे उनके लिए अब रोप वे का निर्माण एक निजी एजेन्सी के माध्यम से मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने प्रारंभ करा दिया है। करीब दो सौ मीटर लंबे रोप वे का निर्माण कराने पर लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका निर्माण वर्ष 2020 में पूरा होने की उम्मीद है। वहीं मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को करीब एक करोड़ रुपये सालाना आमदनी होने की उम्मीद है।
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू से होने से ठीक पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई में इस योजना को शिलान्यास किया था। जमीन अधिग्रहण और पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की एनओसी हासिल करने में लंबा वक्त लगने से रोप-वे का निर्माण अभी तक प्रारंभ नहीं हो सका था। अब विप्रा के अधिकारियों को एनजीटी व वन विभाग से इसके निर्माण की अनुमति मिल गई है। इसका निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था जो कि एक निजी एजेन्सी है ने प्रारंभ करा दिया।
ब्रह्मांचल पर्वत पर बने लाडलीजी के मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को करीब तीन सौ सीढ़ी चढ़कर जाना होता था। यही नहीं वृद्ध व चल फिर सकने में असमर्थ लोग इतनी ऊंची चढाई चढ न पाने के कारण राधाजी के दर्शनों से वंचित रह जाते थे। अब उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। अगले वर्ष से उड़न खटोला में बैठकर आराम से राधाजी के दर्शन कर सकेंगे। ​इसके लिए छह ट्राली यात्रियों को राधाजी के मंदिर तक पहुंचाएंगी। एक ट्राली में छह या​त्री बैठ सकते हैं।
उप्र तीर्थ विकास परिषद के सीईओ व विप्रा उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप ने बताया कि बरसाना में रोप वे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और एक साल में रोप-वे बनकर तैयार हो जाएगा। इसके निर्माण होने से बरसाना में श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी होगी। इससे करोड़ों रुपये की आमदनी भी होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*