लखनऊ। हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या मामले में बड़ा पर्दाफाश हुआ है. कमलेश तिवारी की हत्या भले ही लखनऊ में हुई हो लेकिन इसकी साजिश दुबई में रची गई थी. गुजरात एटीएस ने दावा किया है कि कमलेश तिवारी की हत्या के लिए सूरत से पिस्टल खरीदी गई थी. वहीं हत्या की साजिश रचने के लिए राशिद पठान दुबई से आया था. गुजरात एटीएस ने बताया कि कमलेश की हत्या के लिए दो लोगों को तैयार किया गया था. सूरत से मिठाई खरीदने वाले दोनों ही शूटर थे. शुक्रवार को कमलेश तिवारी की लखनऊ में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.
गुजरात एटीएस ने 6 को हिरासत में लिया
इससे पहले शनिवार सुबह ही गुजरात के सूरत से पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए छह में से एक की भूमिका मर्डर में संदिग्ध भूमिका की बात कही जा रही है. इन सभी को गुजरात एटीएस ने हिरासत में लिया और यह टीम यूपी पुलिस और एसआईटी से लगातार संपर्क में है.
हत्या के बाद रूम से मिला था सूरत का डब्बा
कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनके कमरे से सूरत घारी मिठाई का डब्बा मिला था. घारी सूरत की मशहूर मिठाई है. इस डब्बे में आरोपियों ने हथियार लाए थे. बताया जा रहा है कि सूरत की धरती फूड एंड स्वीट दुकान से यह घारी मिठाई खरीदी गई थी. यह जानकारी सामने आने के बाद सूरत पुलिस की टीम ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक भी किया था.
Leave a Reply