दरगाह में केन्द्रीय मंत्री बालियान ने टोपी पहनने से किया इनकार, जानिए वजह

शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान का टोपी पहनने से इनकार के बाद वापस लौटते वक्त हुए हादसे से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। आपको बता दें कि दरगाह से वापस लौटते वक्त आगरा-जयपुर हाईवे पर उनके काफिले के सामने नील गाय आ गई, जिसकी वजह से ऐक्सिडेंट होते-होते बचा। इसके बाद चर्चा हो रही है कि दरगाह की शान में गुस्ताख़ी करने की वजह से ही बालियान के साथ ऐसा हुआ। हालांकि संजीव बालियान ने हादसे को बिल्कुल तूल नहीं दिया और उनके साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने सिर्फ इतना ही कहा कि कोई गंभीर बात नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात को बालियान फतेहपुर सीकरी में बने गेस्ट हाउस में ठहरे थे। शनिवार सुबह जब वह गेस्ट हाउस के बाहर मॉर्निंग वॉक पर थे तो उसी दौरान पूर्व सांसद बाबूलाल, मौजूदा बीजेपी सांसद राजकुमार और डीएम भी वहां पहुंचे। बताया जाता है कि उनके अनुरोध पर बालियान शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में गए, जहां उन्हें टोपी पहनाने के लिए कहा तो उन्होंने टोपी पहनने से इनकार कर दिया और अपनी चादर को ही सिर पर लपेटकर दरगाह के दर्शन किए।

इस दौरान बालियान ने बुलंद दरवाजा को विशाल दरवाजा कहकर भी संबोधित किया। वहां से वापस लौटते वक्त उनकी गाड़ी के सामने नीलगाय आने से एक छोटा सा ऐक्सीडेंट हो गया। जिस पर एक साथी ने टिप्पणी भी की कि शायद टोपी न पहनने से शेख सलीम चिश्ती की नाराजगी के कारण यह दुर्घटना हुई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*