मुंबई: मुंबई महानगर पालिका में आज मेयर का चुनाव है. इस चुनाव में बीजेपी सहित दूसरी विपक्षी पार्टी मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़े नहीं कर रही हैं. इससे शिवसेना उम्मीदवार किशोरी पेडणेकर के मेयर बनने का रास्ता साफ नजर आ रहा है.
आंकड़ों के गणित के हिसाब से बीजेपी अगर चाहती तो शिवसेना के मेयर बनने के रास्ते में अड़चन डाल सकती थी, लेकिन बीजेपी ने अपना उम्मीदवार खड़ा न करने का फैसला किया है. वहीं एनसीपी और कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है. इसके बाद से शिवसेना की उम्मीदवार किशोरी पेडणेकर का मेयर बनना तय माना जा रहा है.
दरअसल प्रदेश में बीजेपी और शिवसेना के बीच खराब रिश्ते के कारण उम्मीद की जा रही थी कि बीजेपी मेयर पद के चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार उतार सकती है, लेकिन मुख्य़मंत्री बनाने को लेकर चल रहे विवाद के बाद बीजेपी ने अपना कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतार रही है. 227 सीटों वाली मुंबई महानगर पालिका में शिवसेना के पास 93 पार्षद हैं जबकि बीजेपी के पास 83, कांग्रेस के पास 29 पार्षद हैं.
Leave a Reply