
कर्नाटक में आज भारतीय जनता पार्टी की बीएस. येदियुरप्पा सरकार का भविष्य तय होना है. 5 दिसंबर को राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिनके नतीजे आज घोषित किए जाने हैं. सरकार में बने रहने के लिए भारतीय जनता पार्टी को 7 से अधिक सीटें जीतना जरूरी है, ऐसे में हर किसी की नजर अब इन नतीजों पर टिकी है. विधायकों के पाला बदलने, अयोग्य करार दिए जाने के बाद यहां चुनाव की जरूरत पड़ी थी.
किन सीटों पर आ रहे हैं नतीजे
कर्नाटक में जिन 15 सीटों पर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. उनमें अठानी, कगवाड़, गोकक, येलापुर, हिरेकेरूर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबेलापुर, के.आर. पुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसाकोटे, के.आर. पेटे, हुनसूर शामिल है. बता दें कि उपचुनाव 17 सीटों पर होना था, लेकिन दो सीटों पर हाईकोर्ट ने मतदान से रोक लगा दी थी.
क्या कहता है नंबर गेम?
आज जिन 15 सीटों का नतीजा आना है, उसमें बीजेपी के लिए 7 से अधिक सीटें जीतना जरूरी है. कांग्रेस के पास 68 विधायक (11 बागी), जेडीएस के पास 34 विधायक (3 बागी) हैं.
कर्नाटक में शुरू हुई वोटों की गिनती…
कर्नाटक में उनचुनाव की गिनती शुरू होने से पहले सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है. 15 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं
Counting of votes for Karnataka by-elections to take place today. Visuals from a counting centre in Bengaluru. pic.twitter.com/NlqlKdx707
— ANI (@ANI) 9 December 2019
Leave a Reply