बीजेपी सरकार का क्या होगा, इन सीटों पर आ रहे हैं नतीजे

कर्नाटक में आज भारतीय जनता पार्टी की बीएस. येदियुरप्पा सरकार का भविष्य तय होना है. 5 दिसंबर को राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिनके नतीजे आज घोषित किए जाने हैं. सरकार में बने रहने के लिए भारतीय जनता पार्टी को 7 से अधिक सीटें जीतना जरूरी है, ऐसे में हर किसी की नजर अब इन नतीजों पर टिकी है. विधायकों के पाला बदलने, अयोग्य करार दिए जाने के बाद यहां चुनाव की जरूरत पड़ी थी.

किन सीटों पर आ रहे हैं नतीजे

कर्नाटक में जिन 15 सीटों पर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. उनमें अठानी, कगवाड़, गोकक, येलापुर, हिरेकेरूर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबेलापुर, के.आर. पुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसाकोटे, के.आर. पेटे, हुनसूर शामिल है. बता दें कि उपचुनाव 17 सीटों पर होना था, लेकिन दो सीटों पर हाईकोर्ट ने मतदान से रोक लगा दी थी.

क्या कहता है नंबर गेम?

इन 15 सीटों को लेकर जो एग्जिट पोल सामने आए थे, उनमें अधिकतर पर बीजेपी को जीत मिल रही थी, कुछ एग्जिट पोल में बीजेपी को 8-10 सीटें दिखाई गई हैं. गौरतलब है कि इन उपचुनाव के साथ विधानसभा सीटों का आंकड़ा 223 हो जाएगा, ऐसे में बहुमत के लिए 113 का आंकड़ा चाहिए. बीजेपी के पास अभी 105 का आंकड़ा है, इसके अलावा उसके पास एक निर्दलीय का समर्थन है.
आज जिन 15 सीटों का नतीजा आना है, उसमें बीजेपी के लिए 7 से अधिक सीटें जीतना जरूरी है. कांग्रेस के पास 68 विधायक (11 बागी), जेडीएस के पास 34 विधायक (3 बागी) हैं.

कर्नाटक में शुरू हुई वोटों की गिनती…

कर्नाटक में उनचुनाव की गिनती शुरू होने से पहले सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है. 15 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*