कर्नाटक बाईपोल रिजल्ट लाइव: बीजेपी ने इतनी सीटों पर बनाया था, 15 सीटों पर मतगणना जारी

नई दिल्ली। कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती हो रही है। दोपहर तक सभी परिणाम आने की उम्मीद है। इन चुनावों के परिणामों से चार महीने पुरानी राज्य की भाजपा सरकार का भविष्य तय होगा। बता दें कांग्रेस और जेडीएस के 17 बागी प्रत्याशियों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई जगह को भरने के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। इन्हीं 17 विधायकों की बगावत के बाद एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली सरकार जुलाई में गिर गई थी। इन सीटों पर पांच दिसंबर को चुनाव हुआ था। जिसमें 67.91 प्रतिशत मतदान हुआ था। भाजपा ने पार्टी में शामिल हुए 16 में से 13 अयोग्य विधायकों को उनके संबंधित क्षेत्रों से टिकट दिया है। इसमें से  7 बीजेपी विधायकों का जीतना जरूरी है। जिन 15 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें 12 पर कांग्रेस और तीन पर जेडीएस का कब्जा था।

2 सीटों पर जीती BJP, 10 पर आगे, कांग्रेस ने मानी हार

कर्नाटक में आज भारतीय जनता पार्टी की बीएस. येदियुरप्पा सरकार का भविष्य तय होना है. 5 दिसंबर को राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ, जिनके नतीजे आज घोषित किए जाने हैं. सरकार में बने रहने के लिए भारतीय जनता पार्टी को 7 से अधिक सीटें जीतना जरूरी है, ऐसे में हर किसी की नजर अब इन नतीजों पर टिकी है. विधायकों के पाला बदलने, अयोग्य करार दिए जाने के बाद यहां चुनाव की जरूरत पड़ी थी.

कांग्रेस ने स्वीकारी हार

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि हमें इन 15 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के जनादेश से सहमत होना होगा. लोगों ने दलबदलुओं को स्वीकार कर लिया है. हमने हार स्वीकार कर ली है, मुझे नहीं लगता कि हमें निराश होना पड़ेगा.

बढ़त पर बीजेपी ने शिवसेना-NCP पर साधा निशाना

कर्नाटक की 15 सीटों में से 11 पर बीजेपी आगे है. इस पर बीजेपी के आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने कहा कि कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी को भारी बढ़त मिल रही है. कर्नाटक में विधासनभा चुनाव के दौरान बीजेपी को मिले भारी जनादेश को फिर से दोहराया जा रहा है. यह बढ़त कांग्रेस, जेडीएस, शिवसेना और एनसीपी को स्पष्ट संदेश दे रहा है कि लोगों के जनादेश को मत छेड़िए.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*