इंडिया ने 11 खिलाड़ियों को किया निलंबित, टीम के अधिकारी भी निलंबित

दिल्ली। हॉकी इंडिया (एचआई) की अनुशासन समिति ने पिछले महीने 56वें नेहरू सीनियर हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में हुई हाथापाई के कारण 11 खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया है। फाइनल पंजाब पुलिस और पंजाब नेशनल बैंक के बीच खेला गया था। साथ ही टीम के अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है।

एचआई ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि “लड़ाई की शुरुआत पंजाब पुलिस के हरदीप सिंह और पंजाब नेशनल बैंक के सुमित टोप्पो के बीच से हुई थी जिसमें बाद में कई और खिलाड़ी भी आ गए थे।”

एचआई ने कहा कि “समिति ने पंजाब आर्म्ड पुलिस के हरदीप सिंह और जसकरन सिंह को 18 महीनों के लिए निलंबित कर दिया है जबकि दुपिंदरदीप सिंह, जगमीत सिंह, सुखप्रीत सिंह, सरवनजीत सिंह और बलविंदर सिंह को 12 महीनों के लिए निलंबित किया है। इन सभी को एचआई की आचार संहिता के लेवल-3 के उल्लंघन के लिए निलंबित किया गया है। इन सभी का निलंबन 11 दिसंबर से तत्काल प्रभाव से लागू होगा।“

वहीं पंजाब पुलिस के मैनेजर अमित संधू को भी लेवल-3 के उल्लंघन के चलते 18 महीनों के लिए निलंबित किया गया है। साथ ही पंजाब पुलिस की टीम को 3 महीनों के लिए निलंबित करने और किसी भी अखिल भारतीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने देने की सिफारिश की गई है जिसकी समय सीमा 10 मार्च 2020 से 9 जून 2020 के बीच की होगी।“

एचआई ने बयान में कहा गया है, “पंजाब नेशनल बैंक के सुखजीत सिंह, गुरसिमरन सिंह और सुमित को 12 महीनों के लिए निलंबित किया गया है। टीम के कप्तान जसबीर सिंह को 6 महीने के लिए निलंबित किया गया है क्योंकि टीम मैदान पर जो भी करती है, उसकी जिम्मेदारी कप्तानी की होती है।“

बयान में कहा गया है कि “पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर सुशील कुमार दुबे को 6 महीने के लिए निलंबित किया गया है क्योंकि उनकी टीम एचआई के नियमों का पालन नहीं कर पाई। साथ ही समिति ने पंजाब नेशनल बैंक को 3 महीने के लिए निलंबित करने की सिफारिश की है जिसकी समय सीमा 11 दिसंबर 2019 से लेकर 10 मार्च 2020 होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*