मेष
आपका जीवन उन्नति की ओर अग्रसर होगा। व्यवसाय में सफलता मिलेगी। शत्रुओं को हार मिलेगी। प्रेम-प्रसंग पहले से हतर होंगे। धन का लाभ होगा। इसके साथ ही जो भी आपके रूके हुये कार्य होंगे वे सब संपन्न होंगे। लेकिन आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा क्यूं कि गुस्से से आपके जीवन में परेशानियां आ सकतीं हैं।
उपाय-गुस्से पर काबू रखने के लिये सूर्यदेव को जल दें।
वृषभ-
छात्रों के लिये आज का जिन बेहतर साबित होगा। करियर में सफलता मिलेगी। विदेश यात्रा पर जाने का मौका भी आपको मिल सकता है। किसी कानूनी लेन-देन में आपका धन भी खर्च हो सकता है। इसके साथ ही व्यापारिक लेन-देन में आपको अड़चनें भी आ सकतीं हैं तो सोच समझ कर कदम उठायें।
उपाय-गणेश जी की वंदना करें एवं बंदी के लड्डू का भोग लगायें।
मिथुन-
आने वाले समय में आप तरक्की करेंगे। संपत्ति खरीदने के योग बन रहे हैं। प्रेम-प्रसंग पहले से बेहतर होंगे।घर में चल रहे लड़ाई झगड़ों में शांति आयेगी। संबंध पहले से बेहतर होंगे। बिगड़े हुये स्वास्थ्य में सुधार भी होगा। लेकिन आपको क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा इससे आपको हानि हो सकती है।
उपाय-गणेश जी की पूजा करें इससे आपका क्रोध शांत रहेगा।
कर्क-
आपके लिये ये दिन मुश्किल भरा हो सकता है। व्यवसायिक योजनाओं पर ध्यान दें और उन्हें कार्यरूप दें। आपको आने वाले जीवन में भाई-बहन और अपनों का साथ मिलेगा। लेकिन आपको अपने मन पर काबू रखने की आवश्यकता है।
उपाय-हरी वस्तुओं का दान करें
सिंह-
आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होंगी। प्रेम प्रसंग में स्थितियां पहले से अच्छी है। लेकिन आपको अपनी बोली पर काबू रखना होगा। अभी कहीं इन्वेस्टमेंट न करें।
उपाय-हरी वस्तुओं का दान करें।
कन्या-
भविष्य में अधिक उन्नति पायेंगे। दिन-प्रतिदिन आप अच्छे दिनों की ओर बढ़ते जायेंगे। प्रेम-प्रसंग में स्थियां बेहतर बनी रहेंगी। लेकिन भावनाओं पर काबू रखें। इससे स्थितियां बिगड़ सकती हैं।
उपाय- सूर्य के जल दें और अपने पास किसी हरी वस्तु को रखें।
तुला-
यह दिन आपके लिये ज्यादा बेहतर साबित नहीं होगा। आपको धैर्य रखे की आवश्यकता है। जल्दबाजी में कोई बी कार्य न करें।
कुछ दिन मानसिक तनाव रहेगा। खर्चों में अधिकता आयेगी। प्रेम प्रसंग ज्यादा बेहतर स्थिति में रहेंगे।
उपाय-शनिदेव की पूजा करें।
वृश्चिक-
आपके लिये यह दिन अच्छा साबित होगा। इस दिन खोया हुआ धन वापस मिलेगा। लेकिन आपको अपनी भावनाओं पर काबू रखना होगा।
उपाय- सूर्यदेव को जल दें।
धनु-
यह दिन आपके लिये अच्छा साबित होगा। इसके साथ ही जॉब में आपको उच्चाधिकारियों का सहयेग मिलेगा। आने वाले जीवन में आप तरक्की करेंगे। लेकिन क्रोध पर काबू रखें।
उपाय-हनुमान जी की पूजा करें।
मकर-
आपका भाग्य पूरा साथ देगा। जिससे आप रोजी रोजगार में तरक्की कर पायेंगे। प्रेम प्रसंग अच्छी स्थिति में रहेगा। लेकिन भावनाओं पर काबू रखना होगा।
उपाय-मां काली की पूजा अर्चना करें।
कुंभ-
यह आपके लिये कोई नया संदेश ला सकता है। आप आर्थिक रूप से जो परेशान चल रहे हैं वे परेशानियां भी आपकी दूर हो जायेंगी। लेकिन सेहत का ध्यान रखें इस बीच आपकी सेहत खराब हो सकती है।
उपाय-गणेश जी वंदना करें।
मीन-
आने वाले दिनों में आप कोई अच्छा काम करने वाले हैं। प्रेम-प्रसंग में भी काफी सुधार आया है। व्यवसाय में निरंतर तरक्की कर रहे हैं।
उपाय-ऊं गं गणपतये नम: का जाप करें और भगवान गणेश को भोग लगायें।
Leave a Reply