लॉक डाउन: निजी हास्पीटल खोले जाएं

मथुरा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने लॉक डाउन के दौरान निजी हास्पीटलं खोलने पर जोर दिया है। डीएम को भेजे पत्र मे अवगत कराया गया है कि शिकायत मिल रही हैं कि निजी चिकित्सालयों को या तो बंद कर दिया गया है या फि र इस समय बंद कर दिए गए हैं। अथवा अधिकांश मरीजों को देखा नहीं जा रहा है। मुख्य सचिव ने डीएम से निजी चिकित्सालयं को खुलवाने, हास्पीटल प्रबंधकों से चिकित्सा एवं उपचार के प्रयोग में आने वाले उपकरण को क्रियाशील रखने, चिकित्सकों/ पैरामेडिक ल स्टाफ की एक निश्चित अवधि के लिए उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के लिए सुनिश्चित कराएं। निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सोशल डिस्टेन्सिग का पालन कराने पर जोर दिया । समुचित चिकित्सा सेवा सुनिश्चित करने के लिए आईएमए के सदस्यों का भी सहयोग लिया जाए। मुख्य सचिव ने यह भी कहा है कि यदि कोई चिकित्सक वार्ता के बाद सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करता है तो समुचित प्रावधानों के अंतर्गत उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*