
लखनऊ। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच वैक्सीन को लेकर भी राहत भरी खबर है । ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक उत्तर प्रदेश में आयी वैक्सीन की पहली लॉट राजधानी लखनऊ के सभी अस्पतालों में आ जायेगी ।
फिलहाल सरकारी अस्पतालों को अपनी कोल्ड चेन मेंटेन रखने के लिए कहा गया है । 10 दिसंबर तक करोना की वैक्सीन अस्पतालों के कोल्ड चेन तक पहुंच जाएंगे । पहले चरण में कोरोना के मुख्य वारियर यानी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी ।
अस्पतालों को यह भी कहा गया है कि वह अपने यहां से सभी स्वास्थ्य कर्मियों के नाम पते और डिटेल भेज दें । इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना के सेकंड वेव को लेकर बैठक की हैं ।
विशेषज्ञ मान रहे हैं कि अगर कोरोना वैक्सीन की पहली लॉट 15 दिसंबर लग जाती है तो कोरोना वैरियर यानी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी तो कम से कम स्वास्थ्य कर्मियों में काम करने का जज्बा बढ़ेगा और कोरोना से लड़ने में अलग ताकत मिलेगी ।
फिलहाल उत्तर प्रदेश में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, हिंदुस्तान बॉयोटेक की वैक्सीन आने की खबर है । डॉ रश्मि गुप्ता ने बताया कि यूनाइटेड किंगडम से क्लेरेंस मिलने के बाद राजधानी लखनऊ के नादरगंज इलाके में स्थित वेयरहाउस में रखी गई वैक्सीन को लगाए जाने का काम शुरू कर दिया जाएगा ।
Leave a Reply