
आगरा। आगरा के अंतरराज्यीय बस अड्डे लपटें तेज हो गईं। इससे बस अड्डे पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाई, मगर तब तक बस जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थी।
बस में जैसे ही आग लगी वैसे ही बस में बैठे सवारी किसी तरह निकलकर भागे और उन्होंने अपनी जान बचाई। बस में आग लगने से अन्य किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि संभवतः शॉर्ट-सर्किट की वजह से बस में आग लगी।
बस अड्डे पर आग से अन्य बसों को बचाने के लिए तुरंत ही आसपास खड़ी बसों को वहां से हटाया गया। इतनी देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं और दमकल की सहायता से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।
Leave a Reply