
संवाददाता
यूनिक समय, बाजना (मथुरा) । तुम्हारा भी सम्मान और मेरा भी सम्मान। कुछ इसी तर्ज पर दो दिसंबर से आठ सूत्रीय मांगों को लेकर किसान नेता रामबाबू कटैलिया की अगुवाई में चल रहे धरना स्थल पर देखने को मिला। किसान नेता कटैलिया ने कल यमुना एक्सप्रेस वे को जाम करने का ऐलान किया तो आज सुबह से प्रशासन अलर्ट मूड़ में नजर आया।
धरना स्थल से लेकर यमुना एक्सप्रेस वे तक पुलिस ही पुलिस तैनात कर दी गई। खुफिया विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए। हर गतिविधि पर नजर रखी गई। दोपहर को डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा और एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने किसानों के बीच पहुंचकर उनका दिल जीत लिया। आठ सूत्रीय मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया। भरोसा मिलने के बाद आंदोलन फरवरी तक स्थगित कर दिए जाने की घोषणा कर दी गई।
किसान नेता रामबाबू कटैलिया की अगुवाई में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर बाजना मोरकी इंटर कॉलेज परिसर में धरना दिया जा रहा था। इस बीच दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन करने के लिए दिल्ली कूच करने का ऐलान किया, किंतु पुलिस ने घेराबंदी ने किसानों को दिल्ली जाने से रोक दिया। तीन दिन पहले पुलिस प्रशासन किसान नेता कटैलिया को उठाकर ले गया।
किसानों ने गुस्से में आकर यमुना एक्सप्रेस वे प्रदर्शन कर गुस्सा जाहिर किया। प्रशासन को झुकना पड़ा और किसान नेता रामबाबू कटैलिया को रिहा कर दिया। रिहा होते ही उन्होंने यमुना एक्सप्रेस वे को आज जाम करने का ऐलान किया।
ऐलान को देखते हुए प्रशासन ने धरना स्थल से लेकर यमुना एक्सप्रेस वे तक के इलाके को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने कटैलिया का कार्यक्रम फीका पड़ गया। इस बीच डीएम और एसएसपी ने कमान संभालते हुए किसानों को सम्मान देते हुए बड़ी टेंशन को दूर कर दिया। बाजना मोरकी इंटर कॉलेज के आसपास के मैदान पर मांट क्षेत्र के एसडीएम श्याम अवध चौहान, एसडीएम जवाहर श्रीवास्तव के अलावा मांट, छाता और गोवर्धन सर्किल के सीओ, मथुरा, अलीगढ़ तथा आगरा का फोर्स लगाया गया। संचालन जयपाल सिंह ने किया।
Leave a Reply