आरपीएफ जवान का कार्य काबिले तारीफ, मौत के मुंह से यात्री को बचाने के लिए सतीश बना फरिश्ता

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। स्थान- मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन। प्लेट फार्म पर झेलम एक्सपे्रस में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म और टे्रन के बीच फंस गए यात्री को देखकर हर किसी की सांस थम गई। इस दौरान फरिश्ता बनकर आए सिपाही ने यात्री को झटके के साथ खींच कर नई जिंदगी दे दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जंक्शन रेलवे स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस आकर रुकी। वह चलने के लिए आगे बढ़ी तो एक यात्री जल्दबाजी में फिसल गया। फिर वह टे्रन और प्लेटफार्म के बीच फंसने वाला था। इस नजारे को देखकर प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों की सांस थम गई। हर किसी को लग रहा था कि अब यह यात्री बचेगा नहीं, लेकिन जाको राखै साइंया मार सके न कोय वाली कहावती उस समय कहावत हो गई, जब फरिश्ता बनकर रेलवे सुरक्षा बल का सिपाही सतीश आ गया और उसने बड़ी फुर्ती के साथ टे्रन और प्लेटफार्म के बीच फंसे यात्री को खींच लिया। इस नजारे को स्टेशन के तीसरी आंख यानि सीसीटीवी कैमरा ने कैद किया। आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक सीबी प्रसाद ने कहा है कि जवान की सतर्कता की वजह से एक रेल यात्री की जान बच गई। उसका कार्य काबिले तारीफ रहा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*