
महेश वाष्र्णेय
यूनिक समय, मथुरा। नकली दूघ, नकली मसाले, नकली घी और ना जाने क्या-क्या नकली। अब प्लाज्मा भी नकली। चौंकिए नहीं, यह बात सही है। कहीं आप भी नकली प्लाज्मा को खरीदकर किसी कोरोना संक्रमण रोगी को तो नहीं चढ़वा रहे। नकली प्लाज्मा के गोरखधंधा का भंडाफोड़ ग्वालियर में हुआ है। ग्वालियर के साथ-साथ आपके आसपास तो कोई नहीं कर रहा है, इस बात से सतर्क रहिएगा।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से आई खबर ने हर किसी चौंका दिया है। पुलिस ने इस गोरखधंधे में एक ब्लड बैंक के कर्मचारी और एक हॉस्पीटल के कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की तो अफसर भी चौंक गए। कर्मचारी ब्लड बैंक से एक हजार रुपये में ब्लड खरीदकर लाता था और अपने घर जाकर नकली प्लाज्मा तैयार कर करीब 18 हजार रुपये में बिक्री करता था।
लोग कोरोना संक्रमण के शिकार होकर ठीक होने में लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं, लोगों की जिंदगी से ख्रिलवाड़ करने वाले अपनी जेब भरने में लगे हैं। इस बात को यहां इसलिए उठा रहे हैं कि मथुरा में कोई ऐसा तो नहीं कर रहा है। यहां भी कई ब्लड बैंक हैं और धनाढ्य बनने के चक्कर में कोरोना संक्रमण रोगियों की जिंदगी से खिलवाड़ करने के लिए ऐसे गोरखधंधे का जाल बुन रहा हो। कोरोना काल में वैक्सीन आने का शोर मचने के बीच में नकली वैक्सीन नहीं आ जाए। इस ओर भी ध्यान रखना होगा।
Leave a Reply