निर्दयीः मां ने दो बेटियों को कुएं में फेंका, डाॅक्टरों ने कहा-मर गई, फिर चार दिन बाद हो गई जिंदा!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुतााबिक परिजनों को चिकित्सक की बातों पर यकीन नहीं हुआ। वे दोनों बच्चियों को सीमावर्ती बिहार के गया जिले के शेरघाटी स्थित सरकारी अस्पताल ले गए। आरोप है कि दोनों बच्चियों की हालत देए चिकित्सक ने हाथखड़े कर लिए।

यह है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले गुरुवार की देर शाम सीटू यादव की पत्नी शकुंतला देवी ने अपनी दो बेटियों को सोनी कुमारी (डेढ़) और गोली कुमारी (तीन) को कुएं में फेंक दिया था। बताते हैं कि गांव के लोगों ने कुएं से दोनों को निकाल लिया। इसके बाद पड़ोसी गांव पांडेयपुरा में एक चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने सोनी कुमारी को मृत घोषित किया। जबकि गोली कुमारी की हालात नाजुक बताते हुए इलाज शुरू किया।

चिकित्सकों ने खड़े किए हाथ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुतााबिक परिजनों को चिकित्सक की बातों पर यकीन नहीं हुआ। वे दोनों बच्चियों को सीमावर्ती बिहार के गया जिले के शेरघाटी स्थित सरकारी अस्पताल ले गए। आरोप है कि दोनों बच्चियों की हालत देए चिकित्सक ने हाथखड़े कर लिए।

गया के जी गई बेटिया
परिजन दोनों बच्चियों को लेकर गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सक ने दोनों को कोमा में मानकर इलाज शुरू किया। चार दिन तक आईसीयू में रखकर इलाज किया। इसके बाद बच्ची को होश आ गया और वह जी उठी। परिवार वाले खुशी से चहक उठे। जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*