ओमैक्स लूट का 48 घंटे में खुलासा, लूट को अंजाम देने वाले निकले दो सगे भाई

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ओमैक्स सिटी कालोनी में हुई लूट का खुलासा कर दो सगे भाइयों को दबोच लिया। पुलिस को सबसे बड़ी कामयाबी तो यह मिली कि लूट का माल और नकदी बरामद कर ली। पूछताछ में यह निकलकर आया कि महंगे शौक ने दोनों सगे भाइयों को लुटेरा बना दिया।

गौरतलब है कि दो जनवरी की दोपहर दो हथियारबन्द बदमाश पाश कॉलोनी ओमैक्स हाउसिंग सोसायटी के एक फ्लैट में गृहस्वामिनी सीमा चावला को बंधक बनाकर लाखों के जेवरात व नगदी लूट ले गए थे। हाई फाई सुरक्षा से लैस ओमैक्स में इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया वही कॉलोनी के वाशिंन्दे भी दहशत में आ गये। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने पत्रकारों को बताया कि लूट का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई।

महज 48 घण्टे में पुलिस टीम बदमाशों के नजदीक पहुंच गई। बीती रात लुटेरे धर्मेन्द्र मिश्रा उर्फ डेविड पंडित व लोकेन्द्र मिश्रा पुत्रग् रविकान्त मिश्रा निवासी भितरवार थाना भितरवार जिला ग्वालियर (मध्य प्रदेश) हाल निवासी शिवाजी नगर थाना नबाबाद जिला झांसी उप्र को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए बदमाश धीरेंद्र और लोकेंद्र ने बताया कि उन्हें शुरू से ही महंगी बाइक, ब्रांडेड कपड़े व जूतों का शौक था। इसी शौक के चलते हाल ही में एक रेसिंग बाइक खरीदी थी। लेकिन वह उसके पूरे रुपये नही दे पा रहे थे।उ इस कारण उनको लूट करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि लूट के लिये उनके द्वारा कई कॉलोनियों की रैकी की गई।

जिसमे ओमैक्स को सुरक्षा के लिहाज से मुफीद पाया। घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे गये जेवरात व नगदी, ठाकुरजी की मूर्ति और अन्य सामान बरामद कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वृंदावन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार, सर्विलांस सैल प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह, स्वाट टीम प्रभारी सधुबन राम गौतम, छाता कोतवाल रवि त्यागी, एसओजी टीम प्रभारी धीरज गौतम, वृृंदावन कोतवाली के उप निरीक्षक नवीन कुमार,राजवीर सिंह, ललित कुमार शर्मा, अमित कुमार तथा क्राइम ब्रांच के राजीव कुमार आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*