मथुरा में टीबी के मरीजों को मिलेगी नई दवा, दवा बिक्री के लिए उपलब्ध नही होगी, मरीजों को मिलेगी मुफ्त

स्वास्थ्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। दो जनवरी से चल रहे टीबी हारेगा-भारत जीतेगा अभियान के दूसरे चरण में टीबी की नई दवा मथुरा के रोगियों को निशुल्क मिलेगी। वैसे इस दवा की खुराक 3200 रुपये है। आगरा के एस एन मेडिकल का कालेज में लाँच हुई दवा की खुराक मथुरा के क्षय रोग अस्पताल से मिलना संभव होगी। गौरतलब है कि टीबी की नई दवा तैयार हुई है। इस दवा से बच्चों में एमडीआर टीबी की बीमारी ठीक की जा सकेगी। इससे बिगड़ी टीबी को रिकवर होने में काफी सहूलियत होगी। खास बात यह है कि इस दवा को 6 से 17 साल के बच्चों के इलाज में भी प्रयोग किया जा सकेगा।

टीबी रोग विशेषज्ञ बताते हैं कि टीबी की नई दवा एमडीआर (बिगड़ी टीबी) मरीजों के लिए काफी कारगर सिद्ध होगी। इससे पहले टीबी के एमडीआर मरीजों के लिए जिस दवा का उपयोग किया जाता था, उसे बच्चों को नहीं दिया जा सकता था। लेकिन ये नई दवा के आने से अच्छी बात यह है कि इसे एमडीआर के कम उम्र के बच्चों के लिए ज्यादा प्रभावी साबित होगी। यह दवा बाजार में उपलब्ध नहीं होगी, केवल टीबी विभाग द्वारा ही इसे मरीजों को दिया जाएगा। आगरा ऐसा पहला शहर था, जहां पर इस दवा को लॉन्च किया गया था। इससे पहले लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दवा को लॉन्च किया था। अब मथुरा के टीबी मरीजों के लिए इस दवा को नि:शुल्क वितरण की बारी है। इस दवा को दो साल तक लगातार दिया जाएगा। इससे एमडीआर के मरीजों का 80 फीसदी तक रिकवर होने का चांस होता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*