
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। प्रेम के लिए समर्पित इस माह में सात फरवरी से वैलेंटाइन वीक के शुरुआत होने की खबर से प्यार करने वालों के चेहरों पर मुस्कान सी दिखाई देने लगी है। कोई खुले आम प्यार करने की कोशिश करेगा तो कोई चोरी छिपे प्यार करेगा। स्कूल-कालेजों के आसपास वाले रेस्टोरेंट और होटल में लुका छिपी के बीच प्यार.. प्यार की बातें होती दिखाई देंगी। कोरोना संक्रमण काल के बीच एक लंबे अरसे के बाद कालेज खुले हैं। कालेजों में चहल पहल के बीच वैलेंटाइन वीक आ गया। पूरा सप्ताह प्यार करने वालों के बीच हर दिन कुछ न कुछ चलेगा।
वीक के पहले दिन सात फरवरी को रोज डे है। प्यार का इजहार गुलाब बिन अधूरा है। वैलेंटाइन सप्ताह की शुरूआत गुलाब की खुशबू और खूबसूरती के साथ होती है। प्यार करने वाले एक- दूसरे को लाल गुलाब देकर अपने दिल की बात कहते हैं। आठ फरवरी को प्रपोज डे है। इस दिन प्यार करने वाले खास प्रपोज महसूस कराने की तैयारी करते हैं। नौ फरवरी को चाकलेट डे है। प्रेमी-प्रेमिका प्यार में मिठास के लिए चाकलेट खिलाते हैं। दस फरवरी के टेडी डे है। यह दिन भी लड़कियों के लिए बेहद अच्छा होता है। अधिकांश को टेडी पसंद होते हैं, प्रेमी उनके लिए बड़ा अच्छा टेडी खरीदकर देते हैं। 11 फरवरी प्रोमिस डे होता है। विश्वास बढ़ाने के लिए प्रोमिस करते हुए आगे बढ़ते हैं। रिश्तों में प्रोमिस जरुरी होता है। 12 फरवरी को हग डे के रुप में मनाया जाता है।
इस दिन प्रेमी एक दूसरे को गले लगाकर अपना इश्क जाहिर कर देते हैं। 13 फरवरी को किस डे होता है। इस दिन चुंबन से प्यार के इजहार का दिन होता है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे होता है। इस दिन तो प्यार करने वाले अपने-अपने अंदाज में जश्न मनाते हैं।
Leave a Reply