बीएसए कॉलेज में सुबह मची अफरा-तफरी, एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चलाई गोली

शिक्षा संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। शिक्षा के मंदिर में गोली चलने से हर कोई सहम सा गया। स्टूडेंट्स क्या टीचर्स भी समझ नहीं पाए । आखिर शिक्षा के मंदिर में गोली चलाने की नौबत क्यों आई। गोली की आवाज ने हर किसी को डरा दिया। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस पहुंच हुई। मामले की प्रारंभिक जांच मेंं यह सामने आया कि एक छात्र ने दूसरे छात्र पर गोली चलाई।

बता दें कि शनिवार की सुबह लगभग 10:15 बजे बीएसए कॉलेज में छात्र-छात्राओं की गहमागहमी शुरु हो गई थी। कॉलेज के प्रोफेसर शिक्षण कार्य की तैयारी में लगे थे। यकायक फायरिंग की आवाज से सभी सहम गए। कॉलेज परिसर में गोली की आवाज सुनकर कॉलेज की प्राचार्या और प्रोफेसर अपन-े अपने कार्यालय से बाहर निकले तो ं अफरा-तफरी दिखाई दी। मालूम करने पर पता चला कि एलएलबी द्वितीय वर्ष के दो छात्रों के बीच शुक्रवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।

बात इतनी बढ़ गयी कि शनिवार फायरिंग हो गयी। गोली चलाने वाला छात्र भी एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है,जो मौके से भाग निकला। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई। इस मामले की जानकारी देते हुए कॉलेज की प्राचार्य डॉ बबीता अग्रवाल ने बताया कि घटना की पुष्टि की। अब गोली चलने की घटना को लेकर कदम उठाया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*