
संवाददाता
यूनिक समय, चौमुहां (मथुरा)। ब्रजमंडल संभाग भाग गोवर्धन के तत्वावधान में एकल अभियान के तहत आयोजित श्री हरि रजत जयंती महोत्सव में एकल अभियान की ब्रांड एंबेसडर मुख्य अतिथि सांसद सिनेतारिका श्रीमती हेमामालिनी ने श्रीहरि मन्दिर रथ को भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया।
एकल अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि एकल अभियान का उद्देश्य सद्भावना के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को शिक्षित कर उनके भविष्य का निर्माण करना है। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। मथुरा जनपद में 330 एकल विद्यालय संचालित हैं।
एकल अभियान लोक शिक्षा समिति के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पंकज जैन ने बताया कि श्री हरिमन्दिर रथ गांव-गांव जाकर लोगों में भक्ति भावना पैदा करने का काम करेगा। अध्यक्षता मदनमोहन अग्रवाल ने की। संचालन आशुतोष वाजपेयी ने किया। इस अवसर पर स्नेह पाल सिंह,सुषमा अग्रवाल, अमृत खंडेलवाल, जोगेंद्र खुराना,मनोज जैन, मंजीत जैन और संजीव ठाकुर उपस्थित थे।
Leave a Reply