केडी हॉस्पीटल के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं, 0 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं रोगों की जांचें और उपचार

स्वास्थ्य संवाददाता
मथुरा। के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पीटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में आयोजित नि:शुल्क शिशु रोग चिकित्सा शिविर के पहले दिन डायरिया, सांस की तकलीफ, पेट दर्द, बुखार, निमोनिया आदि से पीड़ित बच्चों की संख्या अधिक रही। गम्भीर बीमारी से ग्रसित पाए कुछ बच्चों को भर्ती किया गया ।

के.डी. हॉस्पीटल के शिशु रोग विभाग और मनोचिकित्सा विभाग के संयुक्त प्रयासों से आयोजित चिकित्सा शिविर में 0 से 18 वर्ष के 209 बालक-बालिकाओं की विभिन्न रोगों की जांचें और उपचार किया गया। पहले दिन शिविर में शिशु शल्य चिकित्सक डॉ. श्याम बिहारी शर्मा, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. के.पी. दत्ता, डॉ. अभिलाषा स्मिथ, डॉ. संध्या लता, विशेषज्ञ मनोचिकित्सक डॉ. गौरव सिंह आदि ने सेवाएं दीं।
चिकित्सकों ने अभिभावकों को बदलते मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने की सलाह भी दी गई। कहा कि किसी भी बीमारी को हल्के में न लेकर बच्चे में किसी भी तरह की परेशानी के लक्षण दिखते ही चिकित्सकीय परामर्श जरूर लें। यह मेगा शिशु स्वास्थ्य शिविर रविवार को छोड़कर 25 फरवरी तक चलेगा।

शिविर में ईजी, ईसीजी, अल्ट्रासाउण्ड, एक्सरे, खून की सभी जांचों सहित पैथालॉजी जांचें भी नि:शुल्क की जा रही हैं। आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, डीन डॉ. रामकुमार अशोका ने के.डी. हास्पिटल की आधुनिकतम विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा तथा पूरी तरह से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में शिशुओं की जांच और उपचार का लाभ अवश्य उठाने का आह्वान किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*