विशेष संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग एवं उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के बैनर तले कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक के सांस्कृतिक पंडाल में प्राच्य दर्शन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनोरम सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखकर पांडाल में उपस्थित सभी लोगों ने करतल ध्वनियों से कलाकारों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खुशबू, कामिनी, ललिता, कौशल्या तथा राधा द्वारा कान्हा के संग होली खेलो होली रास की प्रस्तुति की गई। लक्ष्मी सैनी ने राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। कुमारी खुशबू और साथियों द्वारा नंद भवन में उड़ रही धूल की प्रस्तुति हुई । कार्यक्रम में मीराबाई का भजन अली मोहे लागे वृंदावन नीको पर खुशबू और उनके साथियों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। रेनू और सुमन ने सुन ले ब्रज धाम किशोरी पर तथा महिमा ने मैया यशोदा तेरो कन्हैया पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
ब्रज के लोकगीत बंसी वाले ने घेर लई पर रेनू ने तथा मनमोहन तुझे रिझाऊं पर लक्ष्मी ने भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में हरियाणवी लोक नृत्य देश भक्ति गीत नारी स्वावलंबन एवं बालिका शिक्षा पर भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई। डॉ लक्ष्मी गौतम द्वारा निर्देशित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर हिमांगी सखी थी। उन्होंने कहा कि वृंदावन का कुंभ निश्चित रूप से सभी आने वाले भक्तों के लिए सौभाग्य का अवसर है। यहां के कण-कण में साक्षात श्री कृष्ण और राधा का आभास होता है। कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र शर्मा, समन्वयक अनूप शर्मा एवं संजय शर्मा ने महामंडलेश्वर हिमांगी सखी एवं डा. लक्ष्मी गौतम का पटका ओढ़ाकर सम्मान किय। संचालन रश्मि शर्मा ने किया।
Leave a Reply