पटना। बिहार से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शुक्रवार सुबह दानापुर में एक यात्रियों से भरी सवारी गाड़ी गंगा नदी में पलट गई। जिसमें 15 से 18 लोगों की डूबने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने अभी तक 9 शव बरामद कर लिए गए हैं, बाकी की तलाश जारी है। वहीं ड्राइवर समेत दो अन्य लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। आसपास के कई गांव के हजारों लोग मौके पर मौजूद हैं। प्रशासन जेसीबी के जरिए जीप को निकालने में जुटा हुआ है। वहीं डूबे लोगों की तलाश स्थानीय गोताखोर और ैक्त्थ् की टीम लगी हुई है।
दरअसल, यह भीषण हादसा दानापुर के पीपापुल के पास हुआ, जहां एक जीप पीपा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी है, जिसमें लगभग 15से 20 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर घाटी है और पुल हालत बहुत ही दयनीय यानि जर्जर है।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का महौल बना हुआ है। घटना स्थल पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है, स्थानीय तैराकों की मदद से डूबे लोगों बाहर निकालने में जुटी है। लेकिन इसके बाद भी लोगों में जमकर गुस्सा है, वह इस हादसे को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ हंगामा कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, जीप में करीब 18 लोग सवार थे, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी आपस में रिश्तेदार हैं। वह दियारा के अखिलपुर में तिलक करके अपने घरदानापुर लौट रहे थे। लेकिन इससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा गया।
जीप में सवार सभी अकिलपुर के रहनेवाले बताए जा रहे हैं। मृतकों के परिजन घटना स्थल पर बुरी तरह से चीख-पुकार कर रहे हैं। साथ ही गांव के लोग पीपा पुल का निर्माण करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ जमकर हंगामा करने में लगे हुए हैं। उनका कहना है कि यहां पुल के पास गलत तरीके से चढ़ाई बनाई गई है। जिसके चलते यहां से गाड़ियां अक्सर फिसल जाती हैं। पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की।
Leave a Reply