मथुरा में कोरोना संक्रमण का नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 490 केस

स्वास्थ्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। लापरवाह लोग अब भी मान जाइए। नहीं माने तो कोरोना संक्रमण लोगों को घरों में कैद करने के लिए सरकार को लॉक डाउन लगाने के लिए विवश कर देगा। इसकी वजह है कोरोना संक्रमण की बढ़ते आंकड़े। जिले में कोरोना ने रिकार्ड तोड़ दिया। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या का आंकड़ा 490 पहुंच गया।

इतना बड़ा आंकड़ा पहली बार सामने आया है। इस आंकड़े को लेकर लोगों के मुंह से निकल रहा है कि यह मुश्किल घड़ी है। इस मुश्किल ़घड़ी में लापरवाह लोगों ने सावधानी नहीं बरती तो परिणाम भयावह हो सकते हैं। 2020 -2021 के बीच इतने बड़े आंकड़े पहली बार सामने आए हैं। कान्हा की नगरी के लोगों ने सोचा भी नहीं था कि कोरोना संक्रमण मथुरा में कोहराम मचाएगा। कोहराम ऐसा कि लोग आंकड़ों को सुनकर डरने लगेंगे। लेकिन प्रशासन से लेकर सरकार तक लोगों को कोरोना से जंग जीतने के लिए उत्साहित नजर आ रही है।

मुंह पर मास्क लगाकर, हाथ धोकर और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इस लड़ाई को जीतना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी आंकड़ों को देखकर प्रतीत हो रहा है कि कोरोना संक्रमण मथुरा के बाद वृंदावन में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित रोगी निकल रहे है। 490 नए केसों के साथ कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 11066 पहुंच गई है। इनमें से 140 रोगियों की मौत हो गई है तो 8206 रोगी ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। एक्टिव केसों की संख्या 2720 पहुंच गई है। एक्टिव केसों के बढ़ते आंकड़ों से लोगों के माथे पर चिंता की लकीर दिखाई देने लगी हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*