यूनिक समय, मथुरा। उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने राजकीय बाल गृह शिशु का निरीक्षण कर नवीन दत्तक ग्रहण ईकाई का उद्घाटन किया। वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक ली।
अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के भरण पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था और आर्थिक सहयोग प्रदान किए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से पात्र बच्चों को लाभान्वित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आगामी तीसरी लहर की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि पीकू वार्ड और बाल चिकित्सा पर विशेष ध्यान दिया जाये।
मथुरा में किसी भी प्रकार की कोविड-19 से बालकों को सुरक्षित किया जाये। श्री गुप्ता ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी विभागों से समन्वय करके विकलांग बच्चों की सूची तैयार की जाये । उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि जो कोविड-19 से मृतक परिवार हो, ऐसे व्यक्तियों की पत्नियों को आंगनबाड़ी में नौकरी दी जाये। बैठक में सीडीओ डॉ. नितिन गौड़, एडीएम प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply