गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद के लिए मिला आरसीएच नंबर

मथुरा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस (पीएमएसएमए ) मनाया गया। लाभार्थियों को रिप्रोडक्टिव चाइल्ड हेल्थ (आरसीएच) नंबर उपलब्ध कराया गया।
सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखदेव नगर पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का चेकअप भी किया।
हर माह की 9 तारीख को होने वाला यह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस इस बार कुछ अलग था। आरसीएच नंबर मिलने से गर्भवती महिलाओं का बैंक में खाता खुल सकेगा, जिससे उनके खाते में धनराशि भी आएगी।
गौरतलब है स्वास्थ्य मिशान उत्तर प्रदेश की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने सीएमओ को पत्र में निर्देश दिये थे कि इस बार बड़े स्तर पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाए। आज गर्भवती महिलाओं का ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन और अल्ट्रासाउंड जाँच की सुविधा नि:शुल्क मुहैय्या कराई गयी। तेज बुखार, दौरे पड़ने, उच्च रक्तचाप, योनि से स्राव, त्वचा के पीलापन, हाथ-पैरों में सूजन, तेज सिरदर्द, धुंधला दिखने आदि समस्या होने पर एचआरपी के तौर पर उन महिलाओं को चिन्हित किया गया। सीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस जिले के 23 स्वास्थ केंद्रों पर मनाया गया। पहले से ज्यादा शहरी गर्भवती महिलाएं जांच कराने को पहुंचीं ।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी व एसीएमओ (आरसीएच) डा. देवेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर आरसीएच नंबर के पंजीकरण के लिए विशेष काउंटर लगाया गया। जिन गर्भवती महिलाओं के पास अभी तक आरसीएच नंबर नहीं था, उनका तत्काल पंजीकरण कराकर नंबर उपलब्ध कराया गया।
जिला मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता मुकेश गौतम ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा बैंक के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विशेष काउंटर लगाये गये । जिन लाभार्थियों के खाते नहीं थे, उन्हें तत्काल बैंक खाता खोलने की सुविधा दी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*