जम्मू—कश्मीर: सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, 24 घंटों में पांच आतंकी ढेर

बारामूला। जम्मू-कश्मीर में पिछले चौबीस घंटों में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। मंगलवार को बारामूला में सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर किया गया है। जबकि सोमवार को श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो आतंकियों का एनकाउंटर किया है।

सोपोर में मारे गए आतंकी
बारामूला में मुठभेड़ को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार देर रात सोपोर के पेठसीर में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि मंगलवार तड़के आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। फोर्स के अधिकारियों के मुताबिक उनकी पहचान की जा रही है और उनके समूह का पता लगाया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी दो आतंकियों को किया एनकाउंटर
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन ‘द रेसिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ)‘ के दो शीर्ष कमांडरों को मार गिराया है। ये शहर में कई लोगों की हत्या और युवाओं को हथियार उठाने के लिए गुमराह करने में शामिल थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सबसे लंबे समय तक सक्रिय आतंकवादियों में से एक और टीआरएस का प्रमुख अब्बास शेख और उसका सहयोगी (डिप्टी) शाकिब मंजूर शहर के अलोची बाग इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए।

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि हमें इलाके में उनकी मौजूदगी की जानकारी थी। सादी वर्दी में पुलिस के जवानों ने तत्काल इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों को ललकारा, जिन्होंने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई और ये दोनों मारे गए। उन्होंने बताया कि शेख और मंजूर के मारे जाने से सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*