मथुरा। प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं प्रभारी मंत्री/जिला योजना समिति अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में कलेक्टेÑट के सभागार में 32414 लाख ़ रुपये के प्रस्ताव रखे गए। सभी प्रस्ताव को जिले के प्रभारी मंत्री ने स्वीकृति दी है। वित्तीय वर्ष 2021-22 की जिला योजना समिति की बैठक में सांसद प्रतिनिधि, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और सभी जिला पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में डीएम नवनीत सिंह चहल ने औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के सामने प्रस्ताव रखे। सभी संबंधित अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की प्रगति प्रस्तुत की। प्रभारी मंत्री ने कहा पर्यटन और धार्मिक महत्व को देखते हुए चहुंमुखी विकास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्य अपने-अपने प्रस्ताव/सुझाव दें। बीते वर्ष 2020-21 की जिला योजना समिति की बैठक में 32414 लाख के प्रस्ताव पर मुहर लगी थी। इस धनराशि के सापेक्ष शासन से 27303.28 लाख रुपये मिले थे। इस बार सर्वाधिक बजट रोजगार कार्यक्रम, प्राथमिक शिक्षा, समाज कल्याण सामान्य जाति तथा सड़क एवं पुल के लिए रखा गया है।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, गोवर्धन ठाकुर कारिन्दा सिंह, एमएलसी संजय लाठर, सांसद प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, ब्लॉक प्रमुख सदस्य तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply