एक्ट्रेस की FIR के बाद लोकप्रिय मराठी सीरियल सहकुटुंब सहपरिवार का प्रोडक्शन कंट्रोलर अरेस्ट, रखी थी गंदी डिमांड

मुंबई। स्टार प्रवाह चैनल का लोकप्रिय मराठी सीरियल-‘सहकुटुंब सहपरिवार’ Big Controversy में फंस गया है। एक एक्ट्रेस स्वाति भादवे ने गोरेगांव के आरे पुलिस थाने में सीरियल के प्रोडक्शन कंट्रोलर स्वप्निल लोखंडे (बंटी) के खिलाफ अनुचित मांग रखने और इंडस्ट्रीज में बदनाम करने की FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को 30 नवंबर को अरेस्ट कर लिया।

‘सहकुटुंब सहपरिवार’ में मां का किरदार निभा चुकी सीनियर एक्ट्रेस अन्नापूर्णा विट्ठल ने सबसे पहले सेट पर डायरेक्टर्स और कुछ सहयोगी कलाकारों द्वारा मानसिक प्रताड़ना और उत्पीड़नका मामला उठाया था। अन्नापूर्णा विट्ठल ने और पर पोस्ट और वीडियोज के जरिये इन पर मानसिक प्रताड़ना और उत्पीड़न का आरोप लगाया था। वीडियो में एक्ट्रेस अपनी बात कहते हुए रो पड़ी थीं। इस मामले में 22 नवंबर को मुंबई के दादर पुलिस थाने में लिखित में शिकायत दी गई है। अन्नापूर्णा ने अपने facebook पेज पर एक campaign छेड़ दिया है, ताकि ऐसे मामले सामने आएं और ऐसा बर्ताव रुके।

Asianetnews हिंदी से बातचीत में एक्ट्रेस स्वाति भादवे(Swati bhadave) ने बताया कि उनका मामला 2020 का है, लेकिन जब अन्नापूर्णा विट्ठल ने आवाज उठाई, तो अब वे भी आगे आईं। स्वाति ने बताया-‘2020 में उन्हें एक दिन के शूट के लिए ‘सहकुटुंब सहपरिवार’ सीरियल में बुलाया गया था। यहां सीरियल के प्रोडक्शन कंट्रोलर स्वप्निल लोखंडे (बंटी) ने उनका नंबर लिया। कुछ दिनों बाद जब वे रात को 8-9 गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में शूट के लिए जा रही थीं, तब लोखंडे ने कॉल किया। इधर-उधर की बातें के बाद उन्होंने कहा कि पुणे में एक शूट है करोगी? मैंने कहा कि क्यों नहीं; आप इतना बड़ा चांस दे रहे। इस पर वो बोले कि तुम्हें चांस दूं, तो इसके बदले में मुझे क्या मिलेगा? मैंने कहा कि मैं क्या दे सकती हूं, जब पैसा मिल जाएगा, तो दे दूंगी। इस पर उसने कहा कि तुझे समझ नहीं आ रहा कि एक आदमी महिला से क्या चाहता है? तू क्या बच्ची है, जो समझ नहीं आ रहा? मेरे साथ फिक्स करो, मैं तुम्हें अच्छे से काम दिलाऊंगा, इंडस्ट्रीज में ऊपर तक ले जाऊंगा। इस पर मैंने उनसे कहा कि इस तरह मैं ऊपर जाना नहीं चाहती, चाहे इंडस्ट्री में 30 साल और लगा जाएं। अगर दुबारा ऐसी बात कहीं, तो मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करा दूंगी। इस पर लोखंडे ने धमकी दी कि अगर ऐसा किया, तो इंडस्ट्रीज में बदनाम कर दूंगा।’

स्वाति ने कहा-अन्नापूर्णा ने ऐसे लोगों के खिलाफ आवाज उठाई, तब मैंने भी उनका साथ देने की सोची। 30 नवंबर को गोरेगांव के आरे पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई। पुलिस अधिकारी आशीष कार्ले ने मुझे पूरा सपोर्ट किया और लोखंडे को अरेस्ट किया। स्वाति ने कहा कि वे अन्नापूर्णा के साथ मिलकर ऐसे लोगों को बेनकाब करेंगी।

मराठी की एक और सीनियर आर्टिस्ट मृणालिनी जांभले(Mrunalini Jambhale) ने asianetnews हिंदी को ऑडियो भेजकर अपनी आपबीती बयां की है। मामला 2011 का है। लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि वे अब अन्नापूर्णा के सपोर्ट में अपना मामला फिर से उठा रही हैं, ताकि इस तरह के मामलों पर अंकुश लगे। पीड़ित कलाकार अपने साथ हो रहे इस तरह के दुर्व्यवहार(misbehavior) के खिलाफ आवाज उठा सकें। एकजुट हों।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*