विवाहिता की हत्या में आरोपी नामजद पिता-पुत्र गिरफ्तार

राया (मथुरा)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव खिरारी में 22 वर्षीय विवाहिता की दहेज हत्या में नामजद आरोपी पिता -पुत्र को  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । गौरतलब है कि वलदेव रोड स्थित गांव खिरारी में गत दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गयी थी। मृतका के मायके पक्ष ने  दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न करने पर ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाकर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था।

इसमें विवाहिता का पति और सुसर को नामजद किया गया था। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने  तुलाराम पुत्र नेकसे और सुरेश पुत्र तुलाराम को गांव ककरेटिया बम्बा पुल बलदेब रोड से  गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*