पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए रिक्शा चलाने लगा एक्टर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मुंबई। बिग बॉस 14 के कंटेस्टें रहे राहुल वैद्य ने टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार से शादी की है। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों फोटो या वीडियो शेयर करते हैं। हाल ही में कपल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें राहुल वैद्य पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए रिक्शा चलाने को भी तैयार हो जाते हैं। इसके बाद दिशा परमार शान के साथ रिक्शा पर बैठती हैं और राहुल वैद्य उसे खींचने लगते हैं। इस दौरान बैकग्राउंड में फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ का गाना ‘ये लो जी सनम हम आ गए’ सुनाई दे रहा है।

राहुल और दिशा की शादी में टीवी इंडस्ट्री से कई लोग पहुंचे थे। इनमें श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी, विशाल आदित्य सिंह, सना मकबूल, अली गोनी और जैस्मिन भसीन शामिल हैं। राहुल वैद्य ने नेशनल टीवी पर दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था। दरअसल, दोनों बिग बॉस के घर में थे तभी राहुल ने दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था। राहुल ने दिशा को प्रपोज करने के लिए 11 नवंबर का दिन चुना था और उसी दिन दिशा का बर्थडे था।

राहुल और दिशा ने 6 जुलाई को अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी। दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें लिखा था- अपने परिवारवालों की दुआओं के साथ, हम इस स्पेशल मोमेंट को आपके साथ शेयर करने के लिए काफी खुश हैं। इसमें लिखा था कि हम आपको बताने के लिए काफी उत्साहित हैं कि हमारी शादी 16 जुलाई को होगी। हम साथ में प्यार और एकजुटता के इस नए चैप्टर को शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए हमें आपके प्यार और दुआओं की जरूरत है। कपल की ग्रैंड शादी काफी सुर्खियों में रही थी और इसमें टीवी के कई सेलेब्स शामिल हुए थे। इनकी शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*