44 साल के बाद चिराग पासवान ने ऐसा कर ​दिखाया, जो पिता नहीं कर पाए बेटे ने कर दिया!

पटना (बिहार)। जमुई संसदीय क्षेत्र से सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता सांसद चिराग पासवान के लिए शुक्रवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा। क्योंकि इस दिन उनकी दोनों मां रीना पासवान और बड़ी मां राजकुमारी देवी के बीच 44 साल बाद मुलाकात हुई। इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरो को गले भी लगाया। यह इमोशनल मूवमेंट देख चिराग ही नहीं वहां पर मौजूद परिवार के अन्य लोगों की आंखों में भी आंसू आ गए। देखिए इस अद्भुत नजारे की तस्वीरें…

दरअसल, सांसद चिराग पासवान शुक्रवार शाम अपनी मां रीना पासवान एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी बड़ी मां से मिलने खगड़िया जिले का शहरबन्नी गांव पहुंचे हुए थे। इस दौरान कई सालों बाद परिवार को एक देख गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लंबे समय बाद इस स्नेहपूर्ण मुलाकात को जिसने भी देखा वह भाव विभोर हो गया।

chirag paswan both mother meet for the first time after 44 years ram vilas paswan both wives

इस भावुक पल को देखने वाले लोगों ने कहा जो काम लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान नहीं कर पाए वह उनके बेटे चिराग ने कर दिखाया। क्योंकि सालों बाद रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी और दूसरी पत्नी रीना पासवान मिलीं। इतना ही नहीं राम विलास पासवाक की मौत के वक्त भी दोनों एक साथ दिखाई नहीं दी थीं।

chirag paswan both mother meet for the first time after 44 years ram vilas paswan both wives

लोगों ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ कि जब चिराग पासवान ने अपनी दोनों मांओं से एक साथ आशीर्वाद लिया है। दोनों माताओं ने चिराग को जी भरकर आशीष भी दिया और खूब दुलार किया। दिवंगत पासवान की दोनों पत्नियां एक साथ मिलीं और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। दोनों के मिलन की यह घड़ी बहुत ही अद्भुत थी।

बता दें कि बीते दिनों से चिराग का अपने चाचा पशुपति पारस के साथ रिश्ते खराब चल रहे हैं। दोनों के बीच राजनीतिक लड़ाई चल रही है। ऐसे में चिराग पासवान अपने पूरे परिवार को एकजुट करने में लगे हैं। उनकी इस पहल से चारों तरफ तारीफ भी हो रही है।. चिराग के चचेरे भाई प्रिंस राज भी इन दिनों परिवार मुलाकात करने में लगे हुए हैं।

दोनों मां की मुलाकात और परिवार से मिलने के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा-कांग्रेस ने बिहारियों का अपमान किया है। जबकि भारत के लोगों को देश के किसी भी कोने में आने-जाने की आजादी है। फिर भी चन्नी बिहार के लोगों का अपमान कर रहे हैं। वहीं सीएम नीतीश पर हमला बोला।

chirag paswan both mother meet for the first time after 44 years ram vilas paswan both wives

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*