शतरंज प्रतियोगिता में भारतीय ग्रैंड मास्टर प्रज्ञानानंद ने विश्व चैंपियन को हराया

भारत के 16 साल के आर प्रज्ञानानंद ने इस साल दूसरी बार मैग्नस कार्लसन को हराकर मौजूदा चेसेबल मास्टर्स के पांचवें दौर में विश्व चैंपियन से बेहतर प्रदर्शन किया। शुक्रवार को चेसेबल मास्टर्स ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में प्रज्ञानानंद रमेशबाबू और मैग्नस कार्लसन का आमना-सामना हुआ। दोनों के बीच मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था लेकिन कार्लसन ने अपने 40वें मूव पर एक बड़ी गलती की और फिर प्रज्ञानानंद ने अपनी चाल चलते हुए इस मैच को अपने नाम कर लिया।

इससे पहले प्रज्ञानानंद ने इसी साल फरवरी में पहली बार ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स में मैग्नस कार्लसन को हराया था। तब भारतीय ग्रैंड मास्टर प्रज्ञानानंद से जब पूछा गया कि आप जीत का जश्न कैसे मनाएंगे, तो उन्होंने कहा था कि, “मुझे लगता है कि अब सिर्फ बिस्तर पर जाकर आराम फरमाना है।”

चेसेबल मास्टर्स ऑनलाइन टूर्नामेंट में दूसरे दिन के बाद चीन के वेई यी 18 के स्कोर के साथ टॉप पर हैं, इसके बाद दूसरे नंबर डेविड एंटोन हैं जिनके पास 15 का स्कोर है। वहीं, तीसरे नंबर पर कार्लसन 15 के स्कोर के साथ है जबकि प्रज्ञानानंद 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*