नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और तिरूवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने कश्मीर मुद्दे पर कड़ा बयान दिया है। शशि थरूर ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से बातचीत पर कहा है कि देखिए पाकिस्तान से हमें बातचीत में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन हम फिलहाल पाकिस्तान को कोई बातचीत नहीं करने वाले हैं क्योंकि उन्होंने आतंकवादियों को पनाह दे रखी है है और उसका इस्तेमाल वो हमारे खिलाफ कर रहे हैं जो कि हमें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है। वह जबतक आतंकियों को खत्म नहीं करते हमें उनसे कोई बातचीत नहीं करनी है।
इसके साथ ही शशि थरूर ने कश्मीर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता की पेशकश पर भी बात की। उन्होंने कहा कि कश्मीर मसले पर डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि इसपर कांग्रेस और बीजेपी का रुख एक ही है। हम सिर पर बंदूर रखकर बातचीत नहीं कर सकते। हम ऐसे किसी से बात नहीं कर सकते जिसके एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में बम हो। ये भारत का टेक है। हम पाकिस्तान से अभी बातचीत नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह आतंकवादियों को पनाह दे रहे हैं। हमें ये स्वीकार नहीं है।
Leave a Reply