चंडीगढ़। बुधवार को मोहाली के फेज-11 थाना क्षेत्र में 32 वर्षीय युवक साहिल कुमार के फंदा लगाकर खुदकुशी करने के बाद वीरवार को उसकी महिला मित्र ने भी फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। लड़की की पहचान परिज्ञा (26) के रुप में हुई है और मूल रूप से जमशेदपुर (झारखंड) की रहने वाली है। परिज्ञा फेज -11 के एक मकान में टॉप फ्लोर पर अपनी रुम मेट के साथ रहती थी।
दोनों मॉल में साथ काम करते थे
जांच अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया कि परिज्ञा भी साहिल के साथ बेस्ट टैक मॉल में सैमसैंग कंपनी के शोरुम में काम करती थी। वहां साहिल टेक्निकल एडवाइजर था। साहिल की मौत के बाद से परिज्ञा काफी सदमे में थी और उसे उसकी रुममेट संभाल रही थी। परिज्ञा ने सुबह साढ़े 6 बजे घर के बाहर बनी लोहे की सीढ़ियों से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जब उसकी सहेली सोकर उठी तो उसने उसका शव झूलते हुए देखा और पुलिस कंट्रोल रुम पर कॉल करके घटना की सूचना दी।
शिवराज कैबिनेट का हुआ विस्तार, 28 मंत्रियों ने ली शपथ
पुलिस ने स्वजनों को दी सूचना
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। जांच अधिकारी निर्मल सिंह ने कहा की युवती के परिजनों को सूचना दे दी है। उनके आने पर अगली कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बीते दिन कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के रहने वाले साहिल कुमार ने भी फेज-11 में अपने पीजी रूम में खुदकुशी कर ली थी।
Leave a Reply