नई दिल्ली। मुंबई के परेल इलाके में एक इमारत में आग लग गई है। ये इमारत परेल के हिंदमाता सिनेमा के करीब मौजूद है। आग पर काबू करने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों को लगाया गया है। हालांकि इस आग से किसी बड़े नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि मुंबई के परेल इलाके में हिन्दमाता सिनेमा के निकट क्रिस्टल टॉवर में लगी आग लेवल 2 से लेवल 3 में तब्दील हो गई है। पहले दस गाड़ियां ही मौके पर मौजूद थी। अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए क्रेनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। आशंका है कि कई लोग अंदर फंसे हैं. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में घायल कुछ लोगों को अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि आग सुबह 8 बजे के करीब लगी।
Leave a Reply