एक बकरे ने बढ़ाई पुलिस की चिंता, कोर्ट भी पहुंच सकता है मामला, बकरा वीआईपी तो नहीं

एक बकरे ने बढ़ाई पुलिस की चिंता
एक बकरे ने बढ़ाई पुलिस की चिंता

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक बकरे ने पुलिस की मशक्कत करवा रखी है। यहां प्रवीण के हीरा नाम के बकरे को कोई घर से खोलकर ले गया और इसके बाद बकरा चोरी की पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस बकरे की तलाश में जुटी है। इंदौर के भंवरकुआं थाना इलाके में गणेश नगर के मकान नंबर 11 में प्रवीण ने एक बकरा पाल रखा था। मंगलवार की रात घर के बाहर बंधे बकरे को चोरी होने के बाद से प्रवीण ने पुलिस में शिकायत दी है।

एक और गायक ICU में भर्ती, कोरोना संक्रमित होने के बाद अचानक बिगड़ी हालत, वीडियो बनाकर प्रशंसकों को बोले,,,

बकरा चोरी की जानकारी मिलने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने आसपास इलाके में बकरे को ढूंढना शुरू किया, लेकिन बकरा दोपहर तक नहीं मिला। कड़ी मशक्कत के बाद जब उन्हें अपना बकरा नहीं मिला तो बकरा चोरी की शिकायत पुलिस थाने में की गई। पुलिस ने भी मामले को पहले इलाके में जाकर तफ्तीश की आसपास के रहने वाले लोगों ने इस बात की पुष्टि की। पुलिस को आसपास के लोगों ने बताया कि प्रवीण के घर पर एक बकरा था जो कि सुबह से गायब है।

दरअसल यूपी में तब की अखिलेश सरकार के एक एक मंत्री की भैंस चोरी हो जाने पर पुलिस को खूब मशक्कत करनी पड़ी थी। इसी तरह राजस्थान में भी मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के कुत्ते के गायब होने के बाद पुलिस की परेड हुई और अब मध्यप्रदेश की  पुलिस बकरा ढूंढ रही है। हालांकि ये बकरा वीआईपी तो नहीं है लेकिन जानवर जब यूपी और राजस्थान में खो सकते हैं तो मध्यप्रदेश में भी खोये जानवर को ढूंढना पुलिस का काम है।

कोरोना वैक्सीन का फर्स्ट ट्रायल सफल, एक कदम आगे बढ़ा भारत, इतने लोगों पर किया गया ट्रायल

फिलहाल बकरा चोरी की घटना सभी को चौका देने वाली है। इसके साथ ही पुलिस के लिए अब और बड़ी चुनौती यह होगी कि आखिर वह बकरा चोरी की वारदात को कब तक सुलझा पाती है। फरियादी को भी अब चोरी का बकरा लेने के लिए न्यायालयी प्रक्रिया का ही पालन भी करना होगा। यदि चोरी का बकरा मिल भी जाता है और पुलिस जब्ती करती है तो न्यायालय ही बकरे को स्वामी के सुपुर्द करेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*