भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में नेशनल हाइवे 2 पर दो ट्रेलरों के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे (Road accident) में एक ट्रेलर के खलासी की मौके पर मौत हो गई है, जबकि ड्राइवर घायल हो गया. मृतक खलासी का शव ट्रेलर में फस गया था. ऐसे में केबिन को काटकर शव को बाहर निकाला गया. मृतक खलासी की पहचान सीताराम के रूप में हुई है. वह अजमेर का रहने वाला था.
घटना ऊंज थाना इलाके की है. कहा जा रहा है कि दो ट्रेलर एक ही तरफ तेज रफ़्तार से जा रहे थे. नवधन गांव के पास आगे जा रहे ट्रेलर ने ब्रेक लगाया. इसी दौरान पीछे से तेज रफ़्तार में आ रहे ट्रेलर ने सामने के ट्रेलर में टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रेलर का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, ट्रेलर को चला रहे खलासी की मौत हो गई. साथ ही ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया. मृतक के शव को निकालने के लिए पुलिस ने गैस कटर से ट्रेलर के सामने के हिस्से को काटा. तब मृतक का शव बाहर निकाला गया.
बस सीतामढ़ी से जयपुर जा रही थी
बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी से जयपुर जा रही डबल फ्लोर टूरिस्ट बस रविवार की रात साढ़े नौ बजे एनएच-28 पर हेतिमपुर टोल प्लाजा के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई थी. इस हादसे में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हो गए थे. गंभीर रूप से घायल 11 यात्रियों का इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
ड्राइवर गलत तरीके से बस चला रहा था
हादसे में घायल यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर गलत तरीके से बस चला रहा था, जबकि कुछ यात्रियों ने कहा कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और नशे में गाड़ी चला रहा था. हेतिमपुर टोल प्लाजा के निकट पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में करीब 100 लोग सवार थे. कुशीनगर के एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि घायलों को कसया और हाटा सीएचसी भेजा गया है. कसया में तीन और हाटा में दो यात्रियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, 11 की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था.
Leave a Reply