उत्तराखण्ड। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना के तहत बन रहे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की तस्वीरें रेल मंत्री पियूष गोयल ने अपने ट्विटर पर साझा किया है। इस स्टेशन की तस्वीरें मनमोहक हैं। ऐसा स्टेशन आपने कभी नहीं देखा होगा.. आइए आपको दिखाते हैं इस ऋषिकेश स्टेशन की खूबसूरत हैं..
रेलवे ने इस परियोजना को तेज कर दिया है, जिसके 2024-25 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। उत्तराखंड के सीएम रावत ने भी इस प्रॉजेक्ट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल की तारीफ की है।
मुख्यमंत्री का कहना है कि योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों का आवागमन जल्दी शुरू हो जाएगा। ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रॉजेक्ट पर कार्य तेजी से चल रहा है और दिसंबर माह से पहले इस लाइन के सभी प्रॉजेक्ट पैकेज आवंटित हो जाएंगे. 125 किलोमीटर लंबी पूरी लाइन पर सभी जगह कार्य शुरू हो जाएगा।
ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच बन रही रेलवे लाइन पर कुल 12 रेलवे स्टेशन बनेंगे। ये स्टेशन हैं वीरभद्र, ऋषिकेश, शिवपुरी, ब्यास, देवप्रयाग, श्रीनगर, मलेथा, धारी देवी, घोलतीर, गौचर, कर्णप्रयाग. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना भारतीय रेल की सबसे महत्वकांक्षी रेल परियोजना है. ऋषिकेश से कर्णप्रयाग (सेवाई) तक 125 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जानी है, जबकि इस बीच 11 नए रेलवे स्टेशनों का निर्माण भी किया जाना है।
Leave a Reply