नेपाल में शुक्रवार रात 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया

Earthquake In Nepal

भारत की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल के भूकंप  में अब तक128 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 150 से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना है। रुकुम पश्चिम में 36 और जाजरकोट में 34 लोग मारे गए हैं। रुकुम पश्चिम के डीएसपी नामराज भट्टराई और जाजरकोट के डीएसपी संतोष रोक्का के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है।

जाजरकोट जिले के पुलिस उपाधीक्षक संतोष रोका ने कहा, शनिवार सुबह 3 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, जाजरकोट और पश्चिमी रुकुम में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। अकेले जाजरकोट में 44 मौतें हुई हैं। रोका ने बताया कि मृतकों में नलगढ़ नगर पालिका की उपमहापौर सरिता सिंह भी शामिल हैं। जजरकोट में 55 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उनमें से पांच को सुरखेत के करनाली प्रांत अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें :-दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके

प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ ने जाना हाल –  Earthquake In Nepal

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ शनिवार सुबह एक चिकित्सकीय दल के साथ घटना स्थल रवाना हुए। उन्होंने बताया कि नेपाल सेना और नेपाल पुलिस को बचाव कार्य में लगाया गया है।

नेपाल था भूकंप का केंद्र – Earthquake In Nepal

आपको बता दें कि रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर आए भूकंप के कारण लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा। भूकंप का केंद्र नेपाल में अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था । नेपाल में एक महीने में तीसरी बार तेज भूकंप आया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*