Parliament Session: आजम खां और उन्‍नाव मुद्दे पर हंगामे के आसार, जानिए मामला

संसद का बजट सत्र जारी है। विभिन्‍न मुद्दों पर विपक्षी पार्टियों ने संसद में शून्‍यकाल नोटिस दिया है।

नई दिल्‍ली।  सप्‍ताह का पहला दिन जहां संसद में आजम खां और उन्‍नाव मुद्दे पर हुए हंगामे के नाम रहा वहीं मंगलवार को भी हंगामे के आसार हैं। उन्‍नाव हादसे व अमेठी में पूर्व जवान की मॉब लिंचिंग का विरोध करते हुए संसद परिसर में सपा, टीएमसी सांसदों द्वारा पोस्‍टर्स के साथ प्रदर्शन किया जा रहा है। आज उन्‍नाव हादसे पर राहुल गांधी लोकसभा में जवाब देंगे।

टीएमसी और कांग्रेस ने अपने राज्‍यसभा सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्‍हिप जारी किया है। वहीं विभिन्‍न मुद्दों पर विपक्षी पाटियों की ओर से राज्‍यसभा में शून्‍य काल नोटिस दिया गया है। बीजू जनता दल के प्रसन्‍न आचार्य ने कहा है कि राज्‍यसभा में तीन तलाक बिल को वे अपना समर्थन देंगे।

राष्‍ट्रीय जनता दल सांसद मनोज झा ने राज्‍यसभा में ‘बिहार में बाढ़ और सूखे के लिए विशेष सहायता की मांग’ के मुद्दे पर शून्‍य काल नोटिस दिया है। कांग्रेस सांसद मोतीलाल वोरा ने भी राज्‍यसभा में इसरो के वैज्ञानिकों के वेतन में कटौती को लेकर शून्‍यकाल नोटिस दिया है।

भाजपा संसदीय दल की बैठक 

हर मंगलवार की तरह आज भी संसद में भाजपा संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में जारी इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, अर्जुन राम मेघवाल, प्रहलाद जोशी समेत तमाम पार्टी सदस्‍य मौजूद हैं। भाजपा सांसद शोभा कंरंदजे ने गृहमंत्री को एक पत्र सौंपा जिसमें उन्‍होंने केंद्र सरकार से लापता कैफे कॉफी डे के मालिक व संस्‍थापक वीजी सिद्धार्थ को ढूंढने के लिए मदद मांगी।

इस बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। पिछले मंगलवार को इसी बैठक में जारी संसदीय सत्र की अवधि को दस दिन और बढ़ाने का फैसला किया गया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*